India Vs Australia 1st ODI: Virat Kohli says Our focus is to prepare for World Cup | वनइंडिया हिंदी

2019-01-11 12

Ahead of the three-match ODI series against Australia, Indian Cricket Team skipper Virat Kohli made it clear that the team’s immediate focus is to prepare for the World Cup, the upcoming series against India and Australia will have the added spice.India, after having won the T20I and Test series, look favourites, but Australia with the new-look squad which has experience in their mix can give Kohli and co and run for their money.Both captains posed with the trophy one day before the ODI series

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शनिवार 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. ऑस्‍ट्रेलिया टीम को उसी के मैदान में टेस्‍ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम आत्‍मविश्‍वास से लबरेज है और इसका फायदा उसे वनडे सीरीज में भी मिल सकता है. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्‍मद सिराज और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वनडे सीरीज के ठीक पहले दोनों टीमों के कप्‍तान ने एक अलग लेकिन बेहद महत्‍वपूर्ण ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाया

#IndiaVsAustralia #SydneyODI #ViratKohli #AaronFinch